सीनियर आईपीएस श्री मधु कुमार बाबू को लोकायुक्त से मिली क्लीन चिट





 कुछ समय पूर्व  परिवहन आयुक्त रहे सीनियर आईपीएस वी मधु कुमार बाबू का सोशल मीडिया पर आगर मालवा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यह कहा गया था कि मधु कुमार बाबू द्वारा लिफाफा के माध्यम से लेनदेन किया जा रहा है यह वीडियो उनके उज्जैन आईजी पद पर रहते 2016 में बनाया गया था इस वीडियो के कारण उन्हें परिवहन आयुक्त के पद से हटा दिया गया था विश्वस्त सूत्रों के अनुसार मधु कुमार बाबू को षड्यंत्र में फंसाने के लिए इस वीडियो को उपयोग किया गया था वर्तमान में इसकी जांच एसपी लोकायुक्त द्वारा की गई थी जिसे पिछले महीने लोक आयुक्त को सौंपा जा चुका था जिसमें मधु कुमार बाबू को इन आरोपों से क्लीन चिट दे दी गई है