53 गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा

 स्थान-बुरहानपुर

दिनांक-05/02/21       
 आपके प्रदेश और शहर की विशेष स्टोरीज  एवं क्राइम से संबंधित  एक्सक्लूसिव खबरें देखने *के लिए हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और 🔔 बेल आइकॉन दबाना न भूलें



53 गोवंशों से भरा कंटेनर पकड़ा


जिले के निम्बोला पुलिस ने गुरुवार देर रात इंदौर हाइवे पर गोवंश से भरा एक कंटेनर पकड़ा है।पुलिस ने शुक्रवार को सिरपुर के गोशाला  में

गोवंश भेजा। पुलिस ने चालक, परिचालक और कंटेनर के मालिक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.


ऐसे पकड़ा गया कंटेनर

 निम्बोला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गोवंश से भरा कंटेनर आ रहा है।सूचना मिलने बाद निम्बोला पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस की घेराबंदी देख चालक और परिचालक कंटेनर को छोड़कर भाग गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर को पकड़ लिया. कंटेनर की तलाशी लेने पर उसमें से मवेशी भरे मिले।


बालकृष्ण पटेल एएसआई निम्बोला थाना