एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बुरहानपुर का तहसील इकाई खकनार में दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न,संघठन के विस्तार हेतु की गई चर्चा

 एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बुरहानपुर का तहसील इकाई खकनार में दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न,संघठन के विस्तार हेतु की गई चर्चा







खकनार । एमपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन बुरहानपुर की तहसील इकाई खकनार द्वारा दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रेस्ट हाउस में प्रांतीय सहसचिव खेमराज राठौड़,संभागीय सचिव जयकुमार गंगराड़े एवं डॉ प्रविण पाटिल के सान्निध्य में आयोजित हुआ। संघठन के विस्तार,सदस्यता प्रभारी एवं आगामी कार्यक्रम के विषय पर चर्चा की गई।

इस बीच जिला सदस्यता प्रभारी डॉ चिंतामण पाटिल ने 10 सदस्यों को जोड़ा और खकनार सदस्यता प्रभारी रमेश इंगले ने 4 सदस्यों को जोड़ा जिनका वाचन किया गया।इस बीच जिलाउपाध्यक्ष डॉ चिंतामण पाटिल,जिलाउपाध्यक्ष रमाकांत मोरे,जिलामहासचिव किशोर चौहान,जिला कोषाध्यक्ष महादेव कोकाटे,शाहपुर तहसील अध्यक्ष नितिन पंडित,खकनार तहसील अध्यक्ष गणेश महाजन, उपाध्यक्ष रमेश इंगले,सचिव अजय सावनेर,कोषाध्यक्ष उमेश मावस्कर, सहसचिव दिलीप पाटील, दिपक चौकसे, डॉ.प्रवीण चौहान, चेतन सातारकर, दिपक मेटकर,निलेश राठौड़,बबलु डुडवे,ईश्वर खेरटे,भगवान रोढे, अनिल इंगले, चेतराम राठौड़, नरेंद्र राठौड़,किशोर वागले ने उपस्थिती दी। कार्यक्रम का संचालन जिला सहसचिव राजेश रायलीवाला जी ने किया।

आभार खकनार तहसील अध्यक्ष गणेश महाजन ने माना।