आबकारी विभाग बुरहानपुर में पदस्थ उप निरीक्षक आर एस तिवारी द्वारा पत्रकारों के साथ किया अभद्रता पूर्व व्यवहार

*स्टिंग नेशन समाचार बुरहानपुर* *आबकारी विभाग मे पदस्थ उप निरीक्षक आरएस तिवारी द्वारा पत्रकारों से अभद्र व्यवहार करने के विरोध में पत्रकार क्रांति संघ ने दिया ज्ञापन, कलेक्टर एवं एसपी ने ढ़ाबो पर अवैध शराब बिक्री को लेकर कार्रवाई के तुरंत दिए निर्देश।* बुरहानपुर। शाहपुर क्षेत्र में ढाबों एवं होटलो पर अवैध रुप से शराब की बिक्री का कवरेज करने गए शाहपुर पत्रकार अनिल महाजन एवं गणेश गहलोद के साथ आबकारी विभाग मे पदस्थ उप निरीक्षक आरएस तिवारी द्वारा अभद्र व्यवहार करने एवं पत्रकारो को उनके मुल कार्य कवरेज से रोकने के विरोध स्वरूप आज पत्रकार क्रांति संघ जिला उमेश जंगाले के नेतृत्व में पत्रकारो ने जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह एवं पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा को ज्ञापन सौंपा एवं दोषी अधिकारी और अवैध रूप से ढाबे एवं होटलों पर बेची जा रही शराब पर प्रतिबंध लगाकर दुकान संचालकों पर कार्रवाई करने की मांग की। अध्यक्ष उमेश जंगाले ने बताया की जिले मे धड़ल्ले से ढाबों एवं होटलो पर अवैध रुप से शराब की बिक्री की जा रही है लेकिन आबकारी विभाग की उदासीनता एवं लापरवाही और ढाबा संचालकों से सांठगांठ व संरक्षण मिलने के कारण उन पर कोई अधिकारी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। जिससे अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद है। उन्होने सरकार के हित मे एवं शराब के विरूध कहा की हम शराब के खिलाफ है। क्युकि शराब की लत से युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है। लोगो के घरो मे कलह, झगडे होने की वजह भी शराब ही है, पर शासन को शराब से करोडो का राजस्व भी मिलता है जिससे देश व प्रदेश को सरकारे सही से चला पाती है लेकिन अवैध शराब बिक्री के कारण शासन के कोष को करोडो रुपयो का नुकसान पहुच रहा है। संरक्षण महेश मावले ने बताया की इच्छापूर रोड़ पर स्तिथ चापोरा मे होटल कमल राज ढ़ाबा पर अवैध शराब की बिक्री के विरुद्ध शाहपुर के प्रतिष्ठ पत्रकार न्यूज़ ओब्जवर चैनल के जिला ब्यूरो चीफ एवं पत्रकार क्रान्ति संघ शाहपुर अध्यक्ष श्री अनिल महाजन एवं दैनिक पत्रिका अखबार के शाहपुर रिपोर्टर श्री गणेश सिंह गहलोद द्वारा सीएम हेल्पलाइन मे दिनांक 5/10/2020 को शिकायत दर्ज कराई थी। उसी शिकायत के आधार पर आबकारी विभाग मे पदस्थ उप निरीक्षक आरएस तिवारी ने अनिल महाजन को दिनांक 6/10/2020 को शाम मे फोन कर इच्छापूर रोड़ स्तिथ होटल कमल राज ढ़ाबा पर अपने सरकारी वाहन से चलने पर दबाव बनाया और सीएम हेल्पलाइन मे की गई शिकायत को काटने का कहा अधिकारी की यह बात सुनकर पत्रकार अनिल महाजन ने उन्हे शिकायत काटने से साफ इंकार कर दिया और उनके वाहन से भी जाने से मना कर दिया और कहा की हम अपने स्वयं के वाहन से ढाबे पर साथ चलते है। ढाबे पहुचते ही आबकारी अधिकारियो ने ढ़ाबा संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय वहा कवरेज करने के लिये मौजूद पत्रकार अनिल महाजन एवं गणेश गहलोद से अभद्र व्यवहार कर उन्हे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। और दोनों ही पत्रकारों से गाली गलोच कर कोरोना के नियमो के पालन करने का पाठ पढ़ाने लग गए और आरोप लगाया की पत्रकारो ने चेहरे पर मास्क नही लगाया। साथ ही प्रतिष्ठित पत्रकारो की छवि धूमिल करने की नियत से सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को वायरल कर पत्रकारों द्वारा आबकारी अधिकारियो पर कार्यवाही करने के लिये दबाव बनाने का झुठा आरोप लगाया गया। जबकी वास्तविकता यह की पत्रकारो ने ही अधिकारियों को ढ़ाबो पर अवेध शराब की बिक्री करते हुए उन्हे सबूत के तौर पर वीडियो, फोटो मुहैया कराकर उनके संज्ञान में मामला लाया था। हमने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंप कर आबकारी अधिकारियों द्वारा पत्रकारो के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर कार्यवाही करने की मांग की है। क्युकि अधिकारियो के गलत रवैये से पत्रकारो मे रोष है। उमेश जंगाले ने सख्त लहज़े मे कहा कि पत्रकारों के साथ में अभद्र व्यवहार करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। पत्रकार क्रान्ति संघ ने आबकारी अधिकारी उप निरीक्षक आरएस तिवारी पर उचित कार्यवाई कर ढाबा एवं होटल संचालकों द्वारा बेची जा रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाकर कार्रवाई करने की मांग की है यदि दोषी अधिकारी पर कार्यवाई नही होती है तो संगठन विवस होकर आन्दोलन करने पर उतारु हो जायेंगा। जिसका जिम्मेदार व जवाबदार जिला प्रशासन रहेंगा। इस दौरान निलेश महाजन, मोहम्मद अरमान, शकील खान, मनोज गवांदे, गणेश गहलोत, अनिल महाजन, किशोर पाटिल, वैभव सांवले, मासूम तड़वी, अहमद तड़वी, रमजान तड़वी, गोकुल पाटिल, पंडित माली, सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे। बुरहानपुर से जिला ब्यूरो डॉ प्रवीण पाटिल की रिपोर्ट,,,,नेशन