*स्टिंग नेशन समाचार बुरहानपुर* १८ जुलाई २०२० *प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण महिलाओं ने किया निगम कार्यालय में हंगामा, अधिकारियों पर लगाया काम करने के एवज मे रुपए मांगने का आरोप।* बुरहानपुर।

*स्टिंग नेशन समाचार बुरहानपुर* १८ जुलाई २०२० *प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के कारण महिलाओं ने किया निगम कार्यालय में हंगामा, अधिकारियों पर लगाया काम करने के एवज मे रुपए मांगने का आरोप।* बुरहानपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने से नाराज बस स्टैंड के मांग मोहल्ला निवासी छाया सुधाकर सहित अन्य वार्डो की महिलाओं ने सोमवार को नगर पालिक निगम कार्यालय में जमकर हंगामा किया। पीड़ित महिला ने निगम के जियो टेकिंग ईजीएस इन्जीनियर गौरव महाजन पर आरोप गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनसे कार्य करने के एवज में पहले जेब गर्म करने की बात करते हैं। छाया बाई ने बताया कि महीनों से निगम कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन अधिकारी काम करने के बजाए टालमटोल कर रहे हैं। इसी समस्या को लेकर महिलाएं निगमायुक्त भगवानदास भुमरकर से मिली और उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु आग्रह किया। महिलाओं की समस्या सुन आयुक्त ने गौरव महाजन को केबिन मे बुलाकर जमकर फटकार लगाई और उनसे काम नहीं करने का कारण पूछा जिस पर गौरव महाजन ने बताया कि जिओ टेकिंग नहीं मिलने और महिला का मुख्य दरवाजा नही होने के कारण लाभ दिया जाना संभव नहीं है। इस दौरान महिलाओ ने निगमायुक्त को भी गोरव द्वारा रुपए मांगने की बात बताई जिस पर निगमायुक्त भगवानदास ने गोरव महाजन को कहा की पात्र हितग्राहीयो समयावधि मे कार्य करने के साथ जिन लोगो के कार्य लंबित है उन्हे लिखित में स्पष्ट कारण बताने की बात कही। जिला ब्युरो डॉ,प्रवीण पाटिल बुरहानपुर