जिले के सिरसोदा बोहरडा मे जोरो शोरों पर चल रहा अवैध खनन खनिज विभाग मोन* बुरहानपुर जिले के ग्राम सिरसौदा, बोहरडा में


*स्टिंग नेशन समाचार बुरहानपुर* *जिले के सिरसोदा बोहरडा मे जोरो शोरों पर चल रहा अवैध खनन खनिज विभाग मोन* बुरहानपुर जिले के ग्राम सिरसौदा, बोहरडा में चल रहा है अवैध रेत खनन खनिज विभाग और रेत माफियाओ की मिलीभगत से जिले के ग्राम सिरसौदा और बोहरडा के ताप्ती नदी के घाट से अवैध रेत खनन जोरो शोरो से चल रहा है एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर खुलेआम धज्जियां उडा रहे हैं रेत माफिया और खनिज विभाग के आला अधिकारी साथ ही रेत माफियाओ के आदमी फर्जी कूपन के माध्यम से अवैध रूप से रॉयल्टी के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है जिसपर प्रशासन कार्यवाही नही कर रहा है ट्रैक्टर और डंपर के आवागमन से किसान परेशान हो रहे हैं ग्रामीणों ने बहुत बार खनिज विभाग और बुरहानपुर प्रशासन को शिकायत भी कि है लेकिन बड़े बड़े नेताओं के मिलीभगत एवम खनिज विभाग के आला अधिकारियों के कारण यह अवैध रेत खनन का कारोबार जोरो पर चल रहा है जिसको देखते हुए समाजसेवी भूषण पाठक व्दारा भी इस संबंध में सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की गई है लेकिन अबतक कोई ठोस कार्यवाही नही कि है भुषण पाठक ने कहा आखिर जिम्मेदार अधिकारी रेत माफिया पर कार्यवाही क्यो नही कर रहे है स्वयं खनिज विभाग शंका के घेरे में है कही न कही खनिज विभाग के आला अधिकारियों के मिलीभगत का ही परिणाम है कि इतने बड़े पैमाने पर सूर्यपुत्री पुण्य सलिला माँ ताप्ती का दोहन शुरू है,,और यह दोहन,अवैध रेत उत्खनन/भंडारण जिले में ताप्ती नदी जहा जहा से गुजरती है उस से नजदीकी सभी क्षेत्रों में आम बात हो गयी है,,कितने ही चेनल अथवा समाचार पत्रों में किसी भी स्तर पर अवैध रेत उत्खनन एव भंडारण के संबंध में प्रशासन के संज्ञान में लाने के पश्चात भी हालत सभी के समक्ष है,, बुरहानपुर से जिला ब्युरो डॉ,प्रविण पाटिल