सिमरोल थाना क्षेत्र के भेरूघाट में घूमने गए 3 लोगों में एक की मौत खाई में गिरने से हो गई थाना सिमरोल के आरक्षक अनूप तिवारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि भेरूघाट झरने के समीप खाई में एक युवक गिर गया है साथी मनीष पिता प्रदीप टोली ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त दोनों चोरल के समीप कालका ढाबे पर खाना खाने गए थे वहां हमें मोहल्ले में रहने वाले चाचा मोहन कौशल पिता मन्ना उम्र 50 वर्ष निवासी लक्ष्मणपुरा संगम नगर मेन रोड इंदौर मिले उनके बाद हम तीनों ने साथ मिलकर खाना खाया और फिर वहां से चले गए हम मंदिर में रुककर दर्शन करने गए और आगे भेरु घाट झरने के समीप में भीड़ दिखी तो वहां पहुंचे भीड़ मोहन की बाइक पैशन देखि हमें नीचे जाकर देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर शव पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया
भेरूघाट गए 3 लोगों में से एक की खाई में गिरने से मौत थाना सिमरोल का मामला