वृद्ध मरीज को बंधक बनाए जाने के मामले में शाजापुर का अस्पताल सीज किया गया तथा लाइसेंस निलंबित कर दिया गया । दरअसल मामला शाहजहांपुर जिले के एक निजी अस्पताल का है जिसमें बुजुर्ग मरीज को इलाज का बिल जमा नहीं करने पर उनके हाथ पर पलंग से बांधकर बकाया बिल की वसूली हेतु जबरदस्ती बंधक बनाया गया था। शाहजहांपुर के सिटी हॉस्पिटल में कुछ दिन पहले पेट की तकलीफ के कारण राणा एयर गांव में रहने वाले वृद्ध को उनके परिवार के लोग शाजापुर जिला अस्पताल लाए थे जो उनके ठीक ना होने पर शाजापुर स्थित सिटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया था इसी मामले में आज राज्य सरकार द्वारा उच्च न्यायालय में स्टेटस रिपोर्ट दी गई । उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश श्री ए के मित्तल एवं न्यायधीश श्री वीके शुक्ला की युगल पीठ के सामने राज्य सरकार की तरफ से एक रिपोर्ट पेश कर बताया गया कि अस्पताल को सीज कर दिया गया है तथा उसका लाइसेंस निलंबित कर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ एफ आई आर भी दर्ज की गई है तथा मानव अधिकार आयोग को भी इस मामले से अवगत करा दिया गया है
वृद्ध मरीज को बंधक बनाए जाने के मामले में शाजापुर का अस्पताल सीज किया गया तथा लाइसेंस निलंबित कर दिया गया