*स्टिंग नेशन बुरहानपुर ब्रेकिंग न्यूज*
*कलेक्टर श्री प्रविण सिंह अढ़ाईच का नया आदेश*
*जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्यानान्तर्गत रखते हुए 12 मई रात्री12 बजे तक बढ़ाया कर्फ़्यू*
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी प्रवीण सिंह ने संपूर्ण बुरहानपुर शहर सीमा में ‘’कर्फ्यू’’ आदेश की अवधि बढ़ा दी है। पूर्व में जिले में ‘’कर्फ्यू’’ आदेश दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण बुरहानपुर शहर सीमा क्षेत्र व ग्राम एमागिर्द, जैनाबाद, मोहम्मदपूरा ग्रामीण क्षेत्रों में ‘’कर्फ्यू’’ आदेश दिनांक 10/05/2020 की रात्रि 12.00 बजे तक जारी रहेगा पारित किया गया है।
चूंकि वर्तमान परिदृश्य में लॉक डाउन की अवधि दिनांक 17 मई, 2020 तक के लिए बढाई गई है, तथा बुरहानपुर शहर में कोविड-19 कोरोना संक्रमण केसों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। अतः उपरोक्त कर्फ़्यू आदेश की अवधि में दिनांक 10/05/2020 की रात्रि 12.00 बजे से 12/05/2020 की रात्रि 12.00 बजे तके की जाती है।
यदि कोई व्यक्ति उपर्युक्त आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधानों के तहत अभियोजन की कार्यवाही की जावेगी। ये आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील रहेगा एवं इस आदेश का उल्लघंन धारा 188 की भारतीय दण्ड विधान अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा
जिला ब्युरो डॉ,प्रविण पाटिल