*नवागत कलेक्टर ने किया जिले की सीमाओं का निरीक्षण*
नवांगत कलेक्टर ने किया जिले की सीमाओं का दौरा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश
जिला कलेक्टर श्री प्रवीणसिंह जिले की सभी सीमाओं का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया, एवं अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।इसी कड़ी में देढ़तलाई आये कलेक्टर ने कोरेन्टीन सेंटर माडल स्कुल देढ़तलाई का निरक्षण किया इसके बाद एम पी एवम महाराष्ट्र को जोड़ने वाली बार्डर पर बने चेक पोस्ट का निरक्षण कर सभी आला अधिकारियों को kovid 19 के प्रति सजग रहने और लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।इसके बाद शेखपुरा चेक पोस्ट का निरक्षण कर कलेक्टर ने नेपानगर का रुख किया।इस दौरान कलेक्टर ने SDM एवम SP को निर्देशित किया कि बहार से काम करके अपने ग्रह राज्य जाने वाले मजदूरों को अपने गंतव्य तक जाने दिया जाय। कलेक्टर श्री प्रवीणसिंह के साथ पुलिस अधीक्षक श्री बिरदे, नेपानगर SDM विशा वाधवानी, खकनार BMO वर्मा ,खकनार तहसीलदार सुखराम गोलकर, जनपद पंचायत खकनार CEO सुरेशचंद्र टेमने,थाना खकनार TI धुर्वे, देढ़तलाई चौकी प्रभारी हँस कुमार झिंझोरे ,इंजीनियर जगताप आदि आला अधिकारी गण मौजूद थे।
देडतलाई से *स्टिंग नेशन* संवाददाता दीपक मेटकर की रिपोर्ट
*नवागत कलेक्टर ने किया बुराहनपुर जिले की सीमाओं का निरीक्षण* नवांगत कलेक्टर ने किया जिले की सीमाओं का दौरा, दिये आवश्यक दिशा निर्देश