*कोविड-19 से मुक्त होकर 40 बंदी लौटे जेल*

*कोविड-19 से मुक्त होकर 40 बंदी लौटे जेल*
 इंदौर, 10 मई 2020
  असरावद खुर्द के क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजे गए 140 कैदियों में से 40 कैदी कोरोना से मुक्त होकर 9 मई को वापस केंद्रीय जेल इंदौर लौट आए हैं। इन बंदियों में मुख्य रूप से 10 ऐसे बंदी हैं जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के कारण क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया था। इनका 17 अप्रैल को सैंपल लिया गया तथा 30 अप्रैल को संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई।
   जेल अधीक्षक श्री राकेश कुमार भांगरे ने बताया है कि उपचार पश्चात इन 10 बंदियों के कोरोना सैंपल की जांच की गई, जिसकी 9 मई को नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसके पश्चात उन्हें पुनः जेल दाखिल कराया गया।
   उन्होंने बताया कि जिन बंदियों में कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए थे, उन सभी को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया था। इनमें से 30 बंदियों के कोरोना सैंपल की रिपोर्ट 9 मई को नेगेटिव आई जिनकी स्क्रीनिंग करने के उपरांत, स्वस्थ पाए जाने पर इन 30 बंदियों को भीतर पुनः जेल दाखिल किया गया।
   जेल अधीक्षक श्री भांगरे ने बताया कि उपरोक्त बंदियों की सुरक्षा व्यवस्था एवं उपचार व्यवस्था में तैनात 16 प्रहरी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजे गए थे। इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त होने पर इन प्रहरीगणों को भी कर्तव्य स्थल पर बुलाया गया। इन सभी 40 बंदियों एवं प्रहरियों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जेल पहुंचने पर इन सभी का तालियां बजाकर उत्साहवर्धन करते हुए स्वागत किया गया। वर्तमान में 100 बंदी क्वॉरेंटाइन सेंटर  में ऑब्जरवेशन में रखे गए हैं, इनमें से 15 कोरोना पॉजिटिव उपचाररत हैं।