*स्टिंग नेशन कोरोना अपडेट*
*कोरोना से लड़कर जंग जीती, घर वापस आये लेकिन नही रखा नियमो का ध्यान उल्लंघन करने पर 8 पर विभिन्न धारावो में केस दर्ज*
होम कोरेंटाइन के बजाय लोगों से गले मिले हाथ मिलाया, घटना है बुरहानपुर दाऊद पुरा की,कल जब कोरोना से जीतकर घर लौटे तो सीधे घर जाने के बजाय इन मरीजो ने मोहल्ले वासियो से हाथ मिलाया गले मिले,,जबकि इन सभी को 14 दिन होम कोरेन्टीन होना था पॉजिटिव से नेगेटिव हुए लोगों को बुरहानपुर पॉजिटिव से नेगेटिव होकर दाऊद पुरा स्थित घर लौटने पर पूर्व पार्षद के परिवार के सदस्यों को 14 दिन होम कोरेनटाईन होना था लेकिन घर जाने से पहले ही लोगों से हाथ मिलाया गले मिले यह वीडियो पुलिस तक पहुंचा,
इस मामले में देर रात को कोतवाली में 8 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है कोतवाली प्रभारी हेमेंद्र सिंह चौहान ने बताया दाऊद पूरा शहर का सबसे बड़ा कंटेनमेंट एरिया है प्रशासन ने पूर्व पार्षद के परिवार के 13 सदस्यों की नेगेटिव रिपोर्ट आने पर 14 दिन तक होम कोरेंटाइन रहने के निर्देश दिए हैं लेकिन 8 लोगो ने कानून का पालन नही किया
➡️इन पर हुआ केस दर्ज 1,मोहिउद्दीन
2,सत्तार
3,शाकिर
4,रईस
5,रिजवान अहमद
6,अमित
7,अबिदुल्ला
8,वसीम
सहित आठ लोगों पर भा.द.वी.की धारा(188,267,271,34,एवं51) में उल्लंघन का केस दर्ज किया है
बुरहानपुर से जिला ब्युरो डॉ,प्रविण पाटिल की रिपोर्ट