कोरोना को परास्त कर कुल 41 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे

 


 


  इंदौर दिनांक 11 मई 2020


 इंदौर शहर ने कोरोना को परास्त कर सकुशल अपने घरों को लौटने का कारवां निरन्तर जारी है। आज सोमवार को सप्ताह के पहले दिन कोरोना को परास्त कर कुल 41 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौटे। जिनमें इंडेक्स अस्पताल से 28, एमआरटीबी हॉस्पिटल से 6 तथा अरविंदो अस्पताल से 7 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। डिस्चार्ज हुए सभी लोगों ने शासन-प्रशासन, डॉक्टर्स, नर्स, अस्पताल स्टाफ आदि को धन्यवाद दिया। सभी ने नि:शुल्क इलाज के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभार भी व्यक्त किया।


 


 कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री मनीष सिंह ने धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी कर दूध वितरण का समय बढ़ाया है। अब प्रतिदिन प्रातः 7:30 बजे से प्रातः 10:30 बजे तक सभी दूध व्यावसायियों को घर-घर दूध प्रदाय करने की छूट रहेगी। पूर्व में दूध वितरण का समय सुबह 8 से सुबह 10 बजे तक था।


 


कलेक्टर श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री बी.बी.एस.तोमर द्वारा इंदौर जिले में लॉकडाउन अवधि के दौरान उप मुख्य इंजीनियर निर्माण पश्चिम रेल्वे इंदौर को विभिन्न शर्तों पर इंदौर जिले के अंतर्गत आने वाले निर्माण कार्यों के अनुरक्षण तथा विभाग के पूर्व स्वीकृति निर्माण कार्यों को करने की अनुमति दी गयी है। यह अनुमति संबंधित कार्यकारी फर्म को मय कार्मिकों एवं मार्ग निर्माण कार्य, प्रतियोगी वाहनों सहित संचालित रखे जाने के लिये दी गयी है।


 


कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह के आदेशानुसार इंदौर निगम द्वारा एआईसीटीएसएल के अंतर्गत चिन्हित स्थानों पर बस डिपो के निर्माण कार्य की सशर्त अनुमति दी गई है। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा जारी आदेशानुसार स्टार चौराहे के समीप तथा जीटीएस के सामने बस डिपो निर्माण कार्य हो सकेगा। यह अनुमति आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुये तथा शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य स्थल पर निवासरत एवं कार्य स्थल के आस-पास  निवासरत मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दी गयी है।


 


 कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने जिले में नागरिकों की सुविधा के लिये सामान्य बीमारियों से पीड़ित जनता की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए स्पेशियलिटी एवं डायग्नोस्टिक सेंटर्स को निर्धारित शर्तों के अधीन खोले जाने हेतु अनुमति प्रदान की है।



संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी ने भारत सरकार एवं मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी की गई क्लीनिकल मैनेजमेंट गाइडलाइन के अनुसार संभाग स्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति इंदौर संभाग के अधीन संस्थाओं में भर्ती कोविड-19 प्रकरणों के प्रबंधन हेतु प्रोटोकॉल का अध्ययन एवं समीक्षा करेगी। समिति द्वारा कोविड-19 के प्रकरणों के रेफर होने के कारणों की समीक्षा भी की जाएगी। समिति द्वारा संभाग के अधीन जिलों में कोविड-19 के पॉजिटिव प्रकरणों में से दस  प्रतिशत मृत्यु प्रकरणों का ऑडिट किया जाएगा। उक्त कार्य के संबंध में समिति नियमित तौर पर संभागायुक्त श्री आकाश त्रिपाठी को प्रतिवेदन प्रस्तुत करेगी।


 


क्वारेंटाइन सेंटर असरावद खुर्द में भेजे गये बंदियों में से संक्रमण से मुक्त एवं चिकित्सकीय स्क्रीनिंग पश्चात 20 बंदी केन्द्रीय जेल इंदौर में वापस पहुंच गये हैं। प्रारंभिक स्तर पर हल्के-फुल्के सर्दी-खांसी एवं बुखार के लक्षण पाये जाने के कारण एवं कोरोना वायरस संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिये एवं संक्रमण के फैलाव की रोकथाम के उद्देश्य से इन बंदियों को क्वारेंटाइन करने हेतु क्वारेंटाइन सेंटर असरावद खुर्द  भेजा गया था