जिला प्रशासन की अभिनव पहल--आशा कार्यकर्ताओं की सेवाओं का सम्मान
इंदौर, 9 मई 2020
जिला प्रशासन ने एक अभिनव पहल करते हुए कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए मैदानी स्तर पर कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं के लिए प्रोत्साहन राशि का वितरण किया। पूरे राज्य में यह अपने आप में अभूतपूर्व कदम है। आशा कार्यकर्ता मानदेय के आधार पर सेवाएं देती हैं। वे समुदाय को स्वस्थ रखने में, योजनाओं के क्रियान्वयन में, स्वास्थ्य संबंधी नई मान्यताओं को समुदाय में स्थापित करने में अपना सतत् योगदान देती हैं। तथा स्वास्थ्य विभाग और समुदाय के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी के रुप में कार्य करती हैं।
इंदौर जिले की 489 आशा कार्यकर्ताएं कंटेन्टमेंट एरिया में लगातार कार्य कर रही हैं। वे उस सर्विलेंस दल का हिस्सा हैं, जो प्रभावित क्षेत्र में सर्विलेंस के साथ-साथ लगातार फॉलोअप का कार्य भी कर रहीं हैं। वे कोरोना के लक्षणों की जानकारी लेकर कोविड-19 एप्प में अपलोड कर रही हैं, तथा समुदाय को इस बीमारी से बचाव की जानकारी भी दे रही हैं।
आशा कार्यकर्ताओं के समर्पण के प्रति संवेदनशील कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आशाओं की सेवाओं को सराहते हुए प्रत्येक आशा को 6 हजार रुपये प्रतिमाह का अतिरिक्त मानदेय वितरित करने की घोषणा की। जिसमें से 15 दिन की कार्य अवधि के 3 हजार रुपए उनके खाते में हस्तांतरित किए जा चुके हैं। साथ ही इन आशा कार्यकर्ताओं को राशन का निःशुल्क वितरण भी किया गया है । इस हेतु जिला स्वास्थ्य समिति के खाते में 10 लाख 23 हजार रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। प्रशासन की इस पहल से आशाएं अत्यधिक प्रसन्न हैं तथा फील्ड में उत्साह एवं उर्जा से कार्य कर रही हैं।