दो अस्पताल से कोरोना से स्वस्थ्य 10 मरीज किये गये डिस्चार्ज
इंदौर में कोरोना महामारी के मरीजों का सफलतापूर्वक इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज करने का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज दो अस्पताल से कोरोना से स्वस्थ्य 10 मरीज किये गये डिस्चार्ज, इनमें से अरविंदो हॉस्पिटल से 6 तथा चोईथराम हॉस्पिटल से 4 मरीज डिस्चार्ज किये गये। अरविन्दो हॉस्पिटल से आज जिन्हें डिस्चार्ज किया गया उनमें जीनत बानो, मो. सोहेब, नौशाद, मो.कामरान, सरस्वती जोशी तथा विनय पाहूजा शामिल है।
दो अस्पताल से कोरोना से स्वस्थ्य 10 मरीज किये गये डिस्चार्ज