बुरहानपुर में आज फिर फूटा कोरोना बम : कल आये थे 35 तो आज और नए14 पॉज़िटिव
कोरोना ने जिले में फिर मचाया कहर 14 पॉज़िटिव
संक्रमितों में 09 पुरूष व 05 महिला
बुरहानपुर - स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकृत रूप से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रातः आई रिपोर्ट में एक साथ 14 पॉजिटिव रिपोर्ट आयी हैं।
यह बहुत ही बड़ी खबर है कि कल ही 35 पॉजिटिव जिले में पाए गए थे,जिससे पहले ही लोग सकते में आ गए थे।
अब इन 14 पॉज़िटिव की खबर और अधिक चिंता बढ़ाने वाली है।
इन 14 पॉज़िटिव में अधिकांश चिंचाला,शनवारा,सरदार पटेल कॉलोनी, राजपुरा,पांडुमल चौराहा,पुलिस लाईन आदि क्षेत्रों से संक्रमित मिले हैं।
12 वर्ष से 70 वर्ष के बीच के इन 14 संक्रमितों में 09 पुरूष एवं 05 महिलाएं शामिल हैं।
यानी अब जिले में स्थिति -
110 कुल संक्रमित दर्ज
87 संक्रमित सक्रिय
14 स्वस्थ हुए
09 की मृत्यु
रिपोर्ट आते ही जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पूरे शहर में अचानक इस खबर से तनाव का माहौल है किंतु प्रशासन ने सभी से यह अपील की है की अपने घरों में रहें,अफवाहों से बचें एवं प्रशासन द्वारा दिशा निर्देशों का पालन करें।
नए क्षेत्रों में पॉजिटिव केस मिलते ही उन क्षेत्रों में बैरिकेडिंग की जा रही है। संदिग्धों को आइसोलेट करने की तैयारियां आरंभ हो चुकी हैं। स्वास्थ विभाग पूरा डाटा तैयार करेगा।
जिला ब्युरो डॉ,प्रविण पाटिल