स्टिंग नेशन समाचार बुरहानपुर
अवैध रेत से भरा ट्रेक्टर पकड़ने स्कूटी से पहुँची SDM मिली सफलता बनाया प्रकरण, वही नाकाबंदी के बावजूद नगर में अवैध रेत से किये जा रहे काम अध्यक्ष कर चुके है शिकायत....
तहसील में जब्त कर रेत से भरा ट्रेक्टर ट्रॉली खड़ा करलिया है
नेपानगर में लॉक डाउन में भी अवैध रेत का कारोबार थमने का नाम नही ले रहा है, धड़ल्ले से बिना रॉयल्टी की रेत नदी-नालों से निकालकर जरूरत वाली जगह पर डाली जा रही है। ऐसे ही बीती रात करीब 11 बजे नेपानगर SDM विशा माधवानी को परिवहन कर रहे अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर की सूचना मिली थी, जिस पर SDM ने तत्परता दिखाते हुए अपनी गाड़ी से ना जाकर पटवारी के साथ स्कूटी से नेपा मिल गेट के पास ट्रेक्टर को पकड़ा जिसका पंचनामा बनाकर तहसील में खड़ा किया गया है। उसी दौरान ट्रेक्टर मालिक भी तहसील कार्यालय पहुँचा और ट्रेक्टर छुड़ाने की कोशिश की लेकिन अनुमति ना होने के कारण ट्रेक्टर जप्त किया गया है, आज प्रकरण बनाकर कलेक्टर न्यायालय भेजा जाएगा।
नाको से गुजरते अवैध रेत से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली
आपको बता दे नगर पालिका द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों पर नाकाबंदी की गई है बिना अनुमति के कोई परिवहन नही हो सकता लेकिन अवैध ट्रेक्टर ट्रॉलीयो का गुजरना कहि ना कहि मिलीभगत का इशारा करता है, ऐसे में जिन जगहों पर कंस्ट्रक्शन के काम चल रहे है सभी ओर खनिज विभाग और राजस्व विभाग को ध्यान देना चाहिए कि कहा कहा पर अवैध रेत डाली जा रही है। वही कुछ दिन पहले नगर कांग्रेस अध्यक्ष सोहन सैनी ने भी अवैध रेत का परिवहन कर रहे लोगो के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को एक पत्र के माध्यम से शिकायत दी थी।
बुरहानपुर से ब्युरोचीफ डॉ,प्रविण पाटिल की रिपोर्ट