स्टिंग नेशन कोरोना अपडेट
आदेश का उल्लंघन करने पर अपराध पंजीबद्ध
बुरहानपुर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री प्रवीण सिंह अढ़ाईच ने जिले में कोरोना बचाव एवं रोकथाम हेतु कर्फ्यू आदेश जारी किये है। जिसके परिपालन में आवश्यक सुविधाओं हेतु सामग्रियों की होम डिलेवरी के माध्यम से पूर्ति की जा रही है। जिससे लोगों का जमाव ना होने पाये। सूचना मिलने पर दिलीप पिता किशनचंद बालवानी निवासी मैघान कैम्प सिंधीबस्ती द्वारा अपनी दुकान खोलकर किराना सामान विक्रय कर रहा है जिसके कारण काफी लोगो की भीड़ जमा होने की सूचना प्राप्त हुई। जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन ग्राहको द्वारा नहीं किया गया। जिला कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा पारित आदेश के उल्लंघन पर संबंधित व्यक्ति के विरूद्ध आपराधिक कृत्य धारा 269, 270, 188, भादवि के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।
जिला ब्युरो डॉ,प्रवीण पाटिल