एटीएम से उड़ाए 14 लाख रुपए
पहले सीसीटीवी कैमरों के तार काटे, फिर ड्रिल मशीन से डिजिटल लॉक खोलकर निकाले रुपए इंदौर। शुक्रवार रात अज्ञात बदमाशों ने परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित इलेक्ट्रानिक कॉम्पलेक्स के एक एटीएम को निशाना बनाते हुए 14 लाख रुपए उड़ा लिए। चोरों ने जिस तरह से वारदात को अंजाम दिया है, उसको देखकर लगता है कि आरोपियों को एटीएम का पूरा नॉलेज है, क्योंकि पहले तो एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कै मरों के तार को काटा गया उसके बाद एमटीएम के डिजिटल लॉक को ड्रिल मशीन की मदद से खोला और रुपए लेकर फरार हो गए। घटना को देखकर लगा रहा है कि एटीएम से अच्छी तरह से वाकिफ व्यक्ति ने वारदात को अंजाम दिया है।
एएसपी प्रशांत चौबे के बताया कि वारदाता इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स के पास स्थित एसबीआई के एटीएम की है। आज जब एटीएम से रुपए नहीं निकलने की शिकायत ब्रांच को मिली तो बैंक के कर्मचारियों ने आगे इसकी जानकारी दी। शिकायत पर होल्डिंग कंपनी का एक कर्मचारी एटीएम ठीक करने पहुंचा तो घटना का पता चला। इस पर कर्मचारी ने पहले तो बैंक के आफिसर और अपने सीनियर को वरदात की सूचना दी। इस पर मौके पर ही पुलिस के बल के साथ अधिकारी पहुंचे। मामले में पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि घटना रात तीन के बाद की है, क्योंकि तीन बजे तक तो बुथ में लगे सीसीटीवी कैमरें चालू थे। बदमाशों ने पहले सीसीटीवी कैमरों के तार को कट किया उसके बाद एटीएम में लबे लॉक को ओपन किया और डिजिटल लॉक को ड्रिल की मदद से खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
जिस तरह है कि मशीन को ओपन किया उसे देखते हुए कर्मचारियों ने बताया कि यह जानकारी किसी नार्मल व्यक्ति को नहीं रहती है। यह जानकारी कंपनी में काम करने वाले लोगों के पास ही होती है, साथ जिस ड्रिल मशीन का उपयोग किया है वो भी आम व्यक्तियों के पास नहीं होती है। वहीं दूसरी बात यह भी सामने आई कि वारदात के दो दिन पहले से यहां पर गार्ड नहीं था।
पूर्व में भी हुई थी वारदात
एएसपी ने बताया कि यह पहली वारदात नहीं है। छह माह पहले भी इसी एटीएम पर चोरी हुई थी। उसमें पुलिस ने जांच करते हुए दो माह में ही आरोपियों को पकड़ लिया था। तब वारदात को अंजाम देने वाले कोई और नहीं बल्की एटीएम के रखरखाव का जिम्मा संभालने वाली कंपनी के कर्मचारी ही निकले थे। मामले में एएसपी ने यह भी बताया कि उस समय दो कर्मचारियों को पुलिस ने पकड़ा था। उनमें से एक को जमानत मिल गई थी, पुलिस उसके घर पर भी पहुंची और पूछताछ की।
चाबी लगाई तो पूरी बॉडी खुल गई
एटीएम के कर्मचारी के अनुसार हमें कॉल सेंटर से सूचना मिली थी कि उक्त स्थान स्थित एटीएम खराब है। इसके बाद मैं एटीएम को दुरुस्त करने पहुंचा देखा कि मशीन बंद थी और गेट खुला हुआ था। इसके बाद मैंने एटीएम खोलने के लिए चाबी लगाई तो पूरी बॉडी खुल गई। इस पर मैंने तत्काल अपने सीनियर को इसके बारे में जानकारी दी। शुक्रवार को एटीएम में 15 लाख 35 हजार रुपए थे। इसमें चोरी के पहले बैलेंस 13 लाख 83 हजार रुपए था, जो चोरी हो गया है।
सीसीटीवी कैमरें में कैद चोर
एएसपी ने बातया कि वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश ने पहले तो सीसीटीवी कैमरें के तार को काट दिया था। इसके चलते वह एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद नहीं हो सका, लेकिन कुछ ही दूरी पर लगे कैमरे में चोर दिखाई दे रहा है। वारदात को अंजाम देने के पहले कर्मचारी ने वहां के कई चक्कर लगाए। बाद में वो एटीएम में घुसा।
कंपनी के कमचारियों से पूछताछ
मामले की जानकारी पर ही पुलिस मौक पर पहुंची और एएसपी ने चोर को पकड़ने के लिए तीन टीम गठीत की। पहली टीम तो पूर्व के आरोपियों से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरी टीम कंपनी के कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। इस पूछताछ में पुलिस ने बैंक सीनियर अधिकारी को साथ में लेकर यह देख रही है की सीसीटीवी कैमरों में जो आरोपी कैद है। उसकी कद काठी वाला कोन है।
एटीएम से उड़ाए 14 लाख रुपए