बैंक में डकैती का प्रयास! बदमाशों ने दीवार तोड़ी चौकीदार को पीटा, बंधक बनाकर खेत में पटका सीसी टीवी फुटेज से

चौकीदार को पीटा, बंधक बनाकर खेत में पटका
सीसी टीवी फुटेज से आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इंदौर। रात के अंधेरे में बदमाशों ने एक बैंक को निशाना बनाया और यहां पर डकैती डालने का प्रयास किया बैंक की सुरक्षा में तैनात गार्ड को बदमाशों ने मुंह बांधकर बुरी तरह पीटा और उसे खेत में पटक दिया और दीवार तोड़कर बैंक में बदमाश घुस गए व स्ट्रांग रूम तक पहुंच भी गए, लेकिन यहां से कैश नहीं ले जा सके मामले में पुलिस ने बैंक अधिकारी की शिकायत पर चोरी के प्रयास का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश सीसीटीवी फुटेज के आधार पर शुरू कर दी है।
वारदात तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात हुई यहां बैंक ऑफ इंडिया की कस्तूरबा ग्राम शाखा के असिस्टेंट मैनेजर कुमार पिता कैलाश रोहित निवासी न्यू रानी बाग कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम हम लोग करीब 6:15 बजे बैंक का कार्य खत्म कर स्टॉप घर चला गया था रात में भवानी इंटरप्राइजेज का सिक्योरिटी गार्ड नंदकिशोर यादव राइफल के साथ ड्यूटी पर तैनात रहता है।
सुबह करीब 7 बजे बैंक के चपरासी भालचंद गधा लेने कॉल कर बताया कि अपनी बैंक शाखा की दीवार चोरों ने तोड़ दी है। पर मैं तत्काल बैंक पहुंचा और गार्ड नंदकिशोर यादव से पूछताछ की तो उसने बताया कि रात करीब 2  बजे मैं ड्यूटी पर था।
मुझे बैंक के पीछे कुछ आवाज सुनाई दी तो वहां जाकर देखा तभी एक व्यक्ति ने मुझे पकड़ कर नीचे गिरा दिया और दो तीन बदमाश और आ गए जिन्होंने बैंक के पीछे खेत की ओर जबरदस्ती ले जाकर मारपीट करते हुए कपड़े से बांध दिया सुबह किसी तरह मैं बंधन खोलकर बैंक पहुंचा तो देखा कि दीवार में सेंध लगी होकर टूटी हुई है तत्काल इसकी जानकारी भालचंद्र कदालय के माध्यम से आपको दी।
पुलिस को दर्ज कराई रिपोर्ट में मैनेजर कुमार रोहित ने बताया कि बैंक के मुख्य द्वार को कॉल कर जब अंदर चेक किया तो यहां स्ट्रांगमैन की और वाले दरवाजे का भाग टूटा मिला रूम में एटीएम मशीन व अन्य सामान सुरक्षित पाया गया किसी प्रकार की चोरी नहीं हुई है। बताया जाता है कि रात में बैंक का सायरन बजने से बदमाश भाग खड़े हुए वही मामले की जांच में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं जिसमें एक बदमाश का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है पुलिस का कहना है कि मामले में चोरी के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।