युवक की हत्या का प्रयास, आंतडिय़ां की बाहर निकाल दी
इंदौर। कल रात एक युवक पर बदमाश ने मोटरसायकल की चाबी से जानलेवा हमला कर दिया। उसने पेट में ऐसे वार किए कि युवक के पेट से आंतडिय़ां की बाहर निकल आई। इस दौरान बीच बचाव में उसका साला भी घायल हो गया। गंभीर अवस्था में घायल युवक कोउपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी पर हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने बताया कि घायल का नाम दिलीप पिता रमेश तायड़े निवासी रंजीत हनुमान मंदिर के पीछे द्रविड़ नगर है। मामले में अजय पिता रमेश झारे निवासी सी सेक्टर प्रजापत नगर ने की रिपोर्ट पर मोनू पिता धनीराम जोशी निवासी राम मंदिर के पीछे प्रजापत नगर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी मोनू एवं अजय दोनों चन्दन नगर अंग्रेजी शराब अहाते में साथ में शराब पी तथा अहाते से बाहर निकलते समय आरोपी मोनू ने बिना कारण अजय को थप्पड मारा तब अजय ने अपने जीजा मजरूह.दिलीप को फाने कर बुलाया और उसके साथ चला गया तथा मजदूर चौक चंदन नगर में पाउच लेने खड़े थे।
तभी आरोपी मोनू वहां आगया और विवाद करने लगा तब दिलीप ने आरोपी को एक थप्पड मारदिया तो मोनू जोशी ने अजय व मजरूह को अश्लील गालियां देने लगा और उसने मोटर सायकल की चाबी से जान से मारने की नियत से दिलीप तायडे के पेट में तीन चार बार वार किये जिससे दिलीप की आंते बाहर निकल गई। इस दौरान अजय को भी बीचबचाव करते समय दाहिने पैर के घुटने के नीचे चोंट आयी हैं। यह देख मोनू वहां से भाग निकला। अजय ने लोगों की मदद से दिलीप को अस्पताल पहुंचाया वहीं पुलिस को सूचना दी। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
युवक की हत्या का प्रयास, आंतडिय़ां की बाहर निकाल दी