फुटपाथ पर यातायात विभाग का कब्जा
फुटपाथ पर यातायात विभाग का कब्जा

पश्चिमी थाना एमओजी लाइन अटाला हो रहे यातायात संसाधन

इंदौर। जिस विभाग के जिम्मे शहर के फुटपाथ को अतिक्रमण से मुक्त कराना था वहीं यातायात विभाग अपने संसाधनों को फुटपाथ पर रख अतिक्रमण कर रहा है यातायात विभाग के  थाना एम ओ जी लाइन के आसपास के दोनों फुटपाथ पर इस प्रकार का कबाड़ा रखा हुआ है जिससे आमजन को फुटपाथ पर चलने लायक जगह ही नहीं बची है।

पिछले दिनों इंदौर यातायात विभाग को मिले हुए सैकड़ों प्रकार के संसाधन शहर के यातायात को व्यवस्थित करने में भरे गए थे इनमें से कुछ टूट फूट गए तथा कुछ अच्छे रहे जिनका उपयोग बार-बार किया जाना है इन संसाधनों को रखने की इतनी कमी है कि यातायात विभाग को इन्हें अपने थानों के बाहर ढेर लगा कर रखना पड़ रहा है लेकिन इस चक्कर में आमजन को बढ़ी मुसीबतें उठानी पड़ती है ।देखा गया है कि पिछले 6 माह से पश्चिमी थाने का कबाड़ा इस तरह बिखरा हुआ है कि आमजन फुटपाथ का उपयोग ही नहीं कर पा रहा है। गौरतलब है कि पश्चिमी यातायात थाने के पास ही सराफा विद्या निकेतन जैसा बड़ा स्कूल है इस स्कूल के सैकड़ों विद्यार्थी इस फुटपाथ का उपयोग करते हैं वहीं पीछे समाजवाद इंदिरा नगर के रहवासी भी  बड़ी संख्या में इसका उपयोग करते हैं। ऐसे में यातायात विभाग के द्वारा फुटपाथ पर कब्जा कर अटाला डालना किसी भी दिन विवाद का विषय बन सकता है। यही नहीं इस थाने में चेकिंग के दौरान पकड़ी हुई सैकड़ों गाडिय़ां भी इस कदर अटाला हो रही है इनका भी कोई निकाल नहीं है। गौरतलब है कि पिछले पंद्रह वर्षों में एक भी बार पकड़ी गई गाडिय़ों की निलामी नहीं हुई है जिसके कारण यातायात विभाग के साथ साथ अन्य थाने भी अटे पड़े हैं।