बाइक सवारों ने लूटा महिला का पर्स 

बाइक सवारों ने लूटा महिला का पर्स
इंदौर। कनाडिय़ा थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने आटो रिक्शा का इंतजार कर रही महिला का पर्स लूट लिया। महिला ने शोर मचाते हुए उनका पीछा भी किया, लेकिन वे हाथ नहीं आए। मामले में पुलिस प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है। 
पुलिस के अनुसार संविद नगर निवासी सावित्री पालीवाल आलोक नगर में रिक्शा का इंतजार कर रही थी। तभी वहां बिना नंबर की बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे और पीछे बैठे युवक ने मौका पाकर झपट्टा मारकर सावित्री की कमर पर टंगा पर्स छीन लिया। पर्स में नगदी, मोबाइल व अन्य सामान रखा था। पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया है। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।