73 हजार की शराब बरामद
इंदौर। सहायक आबकारी आयुक्त राज नारायण सोनी के क्लीन एवं ग्रीन सर्किल अभियान के तहत मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अहिरखेड़ी काकड, द्वारकापुरी स्थित जान मुहम्मद उर्फ जानू पिता मुश्ताक खान, ओल्ड राजमोहल्ला के खेत में बने मकान की तलाशी में 10 पेटी गत्ते के कार्टून तथा 3 प्लास्टिक की बोरियों में कुल 668 पाव मसाला मदिरा कीमत 56780/- तथा 6 पेटियों में 280 पाव प्लेन मदिरा जो एक बोरे में भरी थी कीमत 16800/- कुल मदिरा 19 पेटी मात्रा 170.64 बल्क लीटर कुल कीमत 73580/- की मदिरा बरामद हुई । आरोपी मौके से फरार हो गया जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) अ(2) का केस दर्ज किया गया। सब इंस्पेक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी है । उसकी तलाश की जा रही है।
73 हजार की शराब बरामद