इंदौर। मतदाताओं को परेशानी से बचाने के लिए निर्वाचन आयोग नित नई योजनाओं को शुरू कर रहा है। इसी क्रम में अब वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोडऩे ऐप तैयार किया है। इस एप से घर बैठे किसी भी समय अपना आधार कार्ड नंबर जोड़ सकते हैं। इसके अलावा पोर्टल पर जाकर भी कार्ड नंबर अपलोड करने की व्यवस्था की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. रजनीश श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम तेजी से चल रहा है। नए मतदाताओं का नाम जोडऩे के लिए बीएलओ लगाए गए हैं। कलर वोटर आईडी डाक पार्सल से घर-घर भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में पिछले दिनों वोटर आईडी में त्रुटि सुधार के लिए ऐप डाउनलोड किया गया था। ऐप को बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है। मतदाता घर बैठे वोटर आईडी में सुधार कर सकते हैं। अब तक इस काम के लिए निर्वाचन कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते थे। इसमें समय काफी खर्च होता था। लोगों के समय को बचाने के लिए उक्त ऐप कारगर साबित हो रहा है। इसी काम को आगे बढ़ाते हुए जिला निर्वाचन आयोग ने मोबाइल डिवाइस से वोटर आईडी को आधार कार्ड से जोडऩे के लिए एप तैयार किया है। वहीं, एनवीएसपी.इन पोर्टल भी इसमें मतदाताओं की मदद करेगा। आधार कार्ड जोडऩे से पहले मोबाइल डिवाइस अलग-अलग सवाल करेगा, इन सवालों के जवाब सही भरने होंगे। इसके बाद फाइनालाइस्ट क्लीक पर जाकर नंबर अपलोड कर आप वोटर आईडी निकाल सकते हैं।