विवाहिता को छह माह से कर रहा परेशान  वाट्सअप पर युवक पहुंचाता है अश्लील मैसेज

विवाहिता को छह माह से कर रहा परेशान 
वाट्सअप पर युवक पहुंचाता है अश्लील मैसेज 
वाट्सअप पर युवक पहुंचाता है अश्लील मैसेज 
इंदौर। एक विवाहिता को युवक करीब छह माह से परेशान करते हुए उसे अश्लील मैसेज भेज रहा है। वहीं अलग-अलग नंबरों से कॉल भी कर रहा है। मामले में महिला ने वी केयर फॉर यू में भी शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अभी तक आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है। 
अब मामले में भंवरकुआ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि नंबरों के आधार पर पुलिस ने सुभाष पंवार पर प्रकरण दर्ज किया है। महिला ने बताया कि वह आरोपित को जानती नहीं है। उसने मेरा नंबर लेने के लिए कई जगह फोन किया। परिजनों को भी फोन किया, लेकिन मैं जहां पार्लर में काम करती थी वहां से उसे मेरा नंबर मिल गया। वह वहां भी फोन लगाकर गाली-गलौज करता था। उसके बाद वह मुझे परेशान करने लगा। पति बात करें तो उन्हें भी गालियां देता था। उसने जीना मुश्किल कर दिया था। वह धमकी देता है की दम हो तो मुझे पकड़कर दिखाओ। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्दी ही को गिरफ्त में लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।