तीन लूट के बाद फिर बदले सांवेर के टीआई 

तीन लूट के बाद फिर बदले सांवेर के टीआई 
इंदौर। इंदौर-उज्जैन रोड पर सांवेर थाना क्षेत्र में वाहन चालकों के साथ लगातार हो रही लूट की वारदातों के आरोपी पकड़ में नहीं आ पा रहे हैं। इसी बीच एक बार फिर से सांवेर के थाना प्रभारी को बदल दिया गया ह। अब इस थाने की कमान योगेशसिंह तोमर संभालेंगे। 
50 किलोमीटर इलाके में फैले सांवेर थाना क्षेत्र में बल की खासी कमी है। 36 पुलिसकर्मियों के भरोसे चल रहे थाने में पिछले कुछ माह में ही टाई एमपी वर्मा, राजीव त्रिपाठी और ब्रजेेन्द्रसिंह चौहान को हटा दिया गया। दरअसल तीनों टीआई के तबादले से ठीक पहले इंदौर-उज्जैन रोड पर कार चालकों के साथ लूट की वारदातें हुई हैं। इन वारदातों से एसएसपी बेहद नाराज हैं। लूट के इन मामलों को चुनौती के रूप में लेते हुए महू में पदस्थ टीआई योगेशसिंह तोमर को सांवेर थाने भेजा गया है। तेजतर्रार अधिकारी के रूप में माने जाते वाले तोमर इससे पहले बाणगंगा, चंदननगर थाने पर रह चुके हैं। सांवेर थाने में 50 किमी क्षेत्र में फैला है, यहां एक टीआई, तीन एसआई, चार एएसआई, 10 हेड कांस्टेबल और महिला सहित 16 जवान पदस्थ हैं। क्षेत्र के हिसाब से यहां तीन गुना बल की जरूरत है।