तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम 

तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में पसरा मातम 
इंदौर। चंद्रावतीगंज थाना क्षेत्र में कल नदी में डूबने से हुई तीन बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है। दीपावली के त्योहार पर हुई इस घटना को लेकर हर कोई गमगीन है। 
पुलिस के अनुसार ग्राम हासाखेड़ी काकड़ के तीन बच्चे दीपक पिता कमलेश (14), नीलेश पिता श्याम (12) और शाहिद पिता रफीक पटेल (14) कल बकरियां चराने बरोदा पन्थ काकड़ के जंगल में गए थे। शाम को बकरियां घर लौट आई, लेकिन बच्चे नहीं आए। इस पर परिजन उन्हें खोजने जंगल में पहुंचे। बच्चों का कोई पता नहीं चला। इस बीच किसी की नजर गंभीर नदी के किनारे बच्चों के कपड़ों पर पड़ी। अनहोनी की आशंका में गांव के कुछ युवा नदी में कूदे और कुछ ही देर में बच्चों के शव बाहर निकाल लिए। इस बीच सूचना पर चंद्रावतीगंज थाने से पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने तीनों शव पीएम के लिए सांवेर प्राथमिक केन्द्र भेजे। शव पीएम के बाद पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पुलिस के अनुसार आशंका है कि बकरी चराते समय तीनों नदी पर पहुंचे और नहाने के लिए उतरे होंगे। एक बच्चे को गहरे पानी में जाते देख उसे बचाने में दोनों नदी में उतरे और तीनों की मौत हो गई। उधर, दीपावली के त्योहार के पूर्व हुई इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। कल तक जो बच्चे सभी की आंखों के सामने खेलते-कूदते थे, आज वह नजरों से ओझल हो गए। वहीं उनके परिजनों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।