इंदौर। लसूडिय़ा थाना क्षेत्र स्थित एक टाउनशिप के 28 फ्लेट पर कब्जे का मामला सामने आया, जिसमें जांच के बाद पुलिस ने कालोनाइजर सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार मदीना नगर निवासी मोहम्मद अली उस्मानी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि निपानिया स्थित होराइजन ओएसिस ग्रीन टाउनशिप में उनके 28 फ्लैट हैं। पिछले कुछ दिनों से कॉलोनी के डायरेक्टर निखिल कोठारी व उसके साथी राजेश जैन, शुभम व राजेश मीणा ने मिलकर सभी फ्लैटों पर जबरन कब्जा कर लिया। जब सभी फ्लैट्स की पूरे कागजात उनके पास ही है। जब उनसे यह कब्जा छोडऩे का कहा तो वह धमकाने लगे। इस पर मोहम्मद अली उस्मानी ने पुलिस की शरण लेते हुए शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने चारों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जल्दी ही इन्हें पकड़कर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
टाउनशिप के 28 फ्लैट पर कब्जा कॉलोनाइजर सहित चार पर प्रकरण