तालाब में मिली युवक की लाश के मामले में पीएम रिपोर्ट का इंतजार
इंदौर। चंदन नगर थाना क्षेत्र स्थित सिरपुर तालाब में युवक की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पानी में ज्यादा समय तक रहने से युवक का शव पूरी तरह से अकड़ गया था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से लाश को बाहर निकलवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। परिजनों द्वारा आशंका जताई गई है कि युवक की हत्या की गई है। वहीं पुलिस को पीएम रिपोर्ट इंतजार है। पुलिस का कहना है कि इसके बाद ही पता चल सकेगा कि युवक ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या हुई है।
मृतक की पहचान सलमान उर्फ टिंकू निवासी जूना रिसाला सिकंदराबाद कॉलोनी के रूप में हुई है। सलमान दो दिन से घर से गायब था। सुबह सिरपुर क्षेत्र में लोगों ने शव को पानी में देखा। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतके के मुंह पर एक कपड़ा लिपटा था। बॉडी पूरी तरह से अकड़ चुकी थी। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए जांच की मांग की। उन्होंने बताया कि युवक को क्षेत्र के कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। उन्होंने लेन-देन में हत्या कर दी। मामले में पुलिस जांच कर रही है। 