शो रूम संचालक की कार से बैग उड़ाया  लैपटाप और अन्य सामान निकालकर फेंका 

शो रूम संचालक की कार से बैग उड़ाया 
लैपटाप और अन्य सामान निकालकर फेंका
इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में एक शो रूम संचालक की कार से अज्ञात बदमाश बैग चुरा ले गया,जिसमें लैपटाप और अन्य सामान रखा हुआ था,जिसे निकालने के बाद उसने वह बैग फेंक दिया। मामले में पुलिस सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है। 
पुलिस के अनुसार राजस्व ग्राम छत्रीबाग निवासी तेज सिंह चौहान की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज किया है। तेजसिंह ने पुलिस को बताया कि उनका फर्नीचर शोरुम है। वे पलासिया स्थित सांघी मोटर्स के शोरुम आए थे। कुछ देर बाद वापस लौटे तो कार का कांच फूटा हुआ था। कार में रखा उनका बैग गायब था। बैग में लैपटॉप, एटीएम कार्ड, बीस हजार रुपए, मोबाइल, रजिस्ट्रेशन कार्ड, चेकबुक व दस्तावेज रखे थे। घटना के बाद चौहान ने पलासिया पुलिस को जानकारी दी। कुछ देर बाद उन्हें एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि सपना संगीता टॉकिज के पास एक बैग में कुछ दस्तावेज व चेक बुक पड़ी है। दस्तावेज में उनके नंबर लिखे थे। इस पर चौहान वहां पहुंचे। बैग से लैपटॉप, एटीएम कार्ड, मोबाइल व नकदी रुपए गायब थे। घटना स्थल के पास में सीसीटीवी फुटेज देखे तो वहां से एक युवक जाता नजर आया। संभावना है कि इसी ने बैग चोरी कर वहां पर फेंका था।