शिप्रा पूल से नदी में कूदा युवक दो दिन बाद मिला


इंदौर। गुरुवार को शिप्रा पुल से नदी में कूदे युवक का शव आजसुबह गोताखोरों को मिला है। वह साथी युवती के साथ यहां पर पहुंचा था उससे बात करने के बाद अचानक नदी में छलांग लगा दी थी। युवक की हरकत देख महिला बेहोश हो गई। आसपास के लोगों ने माजरा देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना देते हुए युवक की नदी में तलाश शुरू की, लेकिन दूसरे दिन भी उसका पता नहीं चल पाया था, आज सुबह उसका शव नदी में मिला। वहीं तलाशी अभियान में दो दूसरे शव मिले हैं, जिनमें से एक की पहचान हो गई। 
महेश यादवनगर में रहने वाला राहुल पिता मुन्नालाल बंजारा (32) गुरुवार को बाइक पर मनोरमागंज के एक अपार्टमेंट में रहने वाली युवती के साथ शिप्रा पुल पर पहुंचा था। दोनों ने बाइक खड़ी कर बातचीत करने लगे। अचानक राहुल ने नदी में छलांग लगा दी। यह देख महिला बेहोश हो गई। गुरुवार देर शाम और शुक्रवार को भी फिर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन राहुल का पता नहीं चला। अलबत्ता पुलिस को नदी से दो अन्य शव मिले, जिनमें से एक की पहचान एमजी रोड देवास के माते के रूप में हुई। वह घर से लापता था। दूसरे शव की शिनाख्त नहीं हो पाई।  वहीं आज सुबह फिर से राहुल के शव की तलाश की गई तो वह नदी में पड़ा मिला। जिसे गोताखोरों ने बाहर निकाला।