शराब के लिए पेट में घोपा चाकू 

शराब के लिए पेट में घोपा चाकू 
इंदौर। बदमाशों को जब युवक ने शराब पीने के लिए रुपए देने से इनकार कर लिया और वह विवाद करने लगे और उसके पेट में चाकू घोपकर भाग निकले। गंभीर रूप से घायल अवस्था में युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं मामले में पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 
तुकोगंज पुलिस के मुताबिक गोमा की पेसल में सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से जा रहे शरद बड़ोनिया को भूरा पिता वैसलाश व उसके अन्य साथी ने रोक लिया। दोनों ने शरद से शराब पीने के लिये पैसे मांगे। शरद ने मना किया तो भूरा ने चावूस निकालकर शरद के पेट में घोंप दिया। शरद के भाई हेमंत ने बीच-बचाव किया तो दोनों धमकी देते हुए भाग निकले। पुलिस ने बदमाशों पर केस दर्ज किया है।