समस्या सुलझाने के आश्वासन के बाद भूख हड़ताल समाप्त


इंदौर। डॉ. आंबेडकर सामाजिक विज्ञान विवि में पीएचडी के शोधार्थियों की भूख हड़ताल शुक्रवार शाम खत्म हो गई। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी मौके पर पहुंचे और हड़ताली शोधार्थियों को जूस पिलाकर उनकी हड़ताल समाप्त करवाई। मंत्री ने शोधार्थियों को उनकी मांगों का उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया।
इससे पहले शुक्रवार सुबह और शाम को भी यहां काफी हंगामा होता नजर आया। भूख हड़ताल पर बैठे करीब सात शोधार्थियों की हालत काफी खराब हो गई थी। इस दौरान दो को अस्पताल भी भेजना पड़ा। इस दौरान यहां कई जगह से विद्यार्थी और नेता भी पहुंच गए। इन विद्यार्थियों ने गेट पर ताले लगा दिए। मौके पर दो थानों के टीआई और पुलिस बल के साथ कुछ प्रशासनिक कर्मचारी भी मौजूद रहे। वहीं विश्वविद्यालय की ओर से शोधार्थियों की बात सुनने के लिए दोपहर बाद तक कोई नहीं आया। पुलिस ने रजिस्ट्रार को बुलाने का भी प्रयास किया लेकिन वे परिसर में अपने घर पर ही रहे। रजिस्ट्रार शाम को मंत्री पटवारी के बुलाने पर बाहर आए।
आंबेडकर विवि में पीएचडी के शोधार्थियों की भूख हड़ताल का शुक्रवार को पांचवां दिन था। उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी शाम करीब चार बजे यहां पहुंचे और शोधार्थियों से बात की। उन्होंने सभी को समस्या का ठोस हल निकालने का आश्वासन भी दिया। इस पर शोधार्थियों ने जूस पीकर हड़ताल खत्म की। इसके बाद रजिस्ट्रार मनोज तिवारी को भी बुलाया गया। मंत्री ने उनसे समस्या पर बात की। इसके बाद सभी ने 23 अक्टूबर को बैठक का दिन तय किया गया। भोपाल में होने वाली इस बैठक में रजिस्ट्रार सहित शोधार्थियों के एक दल के साथ विभाग के अधिकारी भी शामिल होंगे। मंत्री ने आश्वासन दिया कि इस बैठक में समस्या का हल निकाल लिया जाएगा। इसके बाद शाम को इंदौर से आए डॉक्टरों के एक दल ने शोधार्थियों की फिर स्वास्थ्य जांच की।