राहुल गांधी के ऑडियो वीडियो से छेड़छाड़ जांच के बाद उत्तरप्रदेश के दो युवकों पर केस दर्ज 

राहुल गांधी के ऑडियो वीडियो से छेड़छाड़
जांच के बाद उत्तरप्रदेश के दो युवकों पर केस दर्ज 
इंदौर। राहुल गांधी के आडियो और वीडियो से छेड़छाड़ कर उसे सोशल मीडिया पर गलत तरीके से वायरल करने वाले दो लोगों के खिलाफ किशनगंज पुलिस ने प्रकरणदर्ज किया है। दोनों ट्विटर अकांउट संचालक हैं और उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। 
पुलिस के अनुसार संजय कोटवार ने एक शिकायती आवेदन दिया। जिसमें बताया गया था कि कुछ स्क्रीन शॉट के साथ दो लोगों के नाम हैं। दोनों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वीडियो व ऑडियो में छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर डाल दिए थे। आवेदन की जांच के बाद आरोपित अजय कुशवाह व अमित मिश्रा दोनों निवासी गाजीपुर उत्तरप्रदेश पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपितों ने जो ऑडियो-वीडियो डाले हैं उनकी भी जांच करवाई जा रही है। गौरतलब है की इन दिनों अधिकांश लोग बिना सोचे समझे राजनेताओं के फोटो-वीडियो शेअर कर रहे हैं। फोटो वीडियो शेअर करने में कई बार वे गलत पोस्ट डाल देते हैं। ऐसे ही पूर्व में भी मामले सामने आ चुके हैं।