ऑफिस से उड़ाया हजारों का माल 

ऑफिस से उड़ाया हजारों का माल 
इंदौर। एक ऑफिस सहित तीन जगहों से चोर हजारों का सामान ले उड़े। सिमरोल पुलिस ने बताया कि ग्राम गोकन्या में अमन गौड़ के ऑफिस का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश घुसे और पंखे, फर्नीचर व अन्य सामान सहित सात हजार कीमत का माल चुरा ले गये।
वहीं, महू के लुनियापुरा में रहने वाले राकेश कुमार रात को दवा खाकर सो गये थे। इस दौरान वे दरवाजा बंद करना भूल गये। वे सुबह उठे तो देखा कि टेबल पर रखा मोबाइल व पांच हजार नगदी गायब थे।  पुलिस ने चोरी का केस दर्ज किया है। एक अन्य वारदात किशनगंज के ग्राम सुतारखेड़ी में हुई। यहां विनोद यादव के बाड़े में बंधी डेढ़ लाख रुपये कीमत की दो भैंस अज्ञात बदमाश चुरा ले गये। वहीं, देपालपुर के ग्राम अटाहेड़ा के जंगलों में अज्ञात बदमाश पोल पर लगे 50 हजार कीमत के तार चुरा ले गये। चोरों ने 25 पोल क्षतिग्रस्त भी कर दिये।  पुलिस ने शाहनवाज बेग की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है।
उधर, आजाद नगर थाना क्षेत्र के डंपर चोरी के मामले में पुलिस ने अब जाकर चोरी का केस दर्ज किया। बताया जाता है कि नेमावर रोड स्थित पंप पर खड़ा गौरव साहू का हाईवा डंपर चोरी हो गया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो मामला पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल तक पहुंचा। पटेल ने इस मामले की शिकायत एसएसपी से की तो दोनों में कहासुनी हो गई थी। अब जाकर पुलिस ने अज्ञात पर चोरी का केस दर्ज किया है।