नाबालिग के साथ छेड़छाड़

इंदौर। देवासनाका ज्ञानशीला टाउनशीप में कल एक युवक एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ करते हुए पाया गया। किशोरी की बहन चीखी तो युवक वहां से भाग निकला। मामले में पुलिस ने प्राकरण दर्ज किया। लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि महेश पिता रामाधर पवार निवासी देवासनाका ज्ञानशीला टाउनशीप ने शिकायात में बताया कि कल घर शाम छह बजे घर पर इस्लाम पिता कालू निवासी मांगलिया आया था जो उसकी छोटी बहन के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। उसकी नजर जैसे ही उस पर पढ़ी तो वो उसे निचे पटक कर भाग निकला, इसमें उसकी बहन को चोट भी आई है। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।