लूट के पहले ही पकड़ाए बदमाश
देशी कलाली पर बोलने वाले थे धावा
इंदौर । बाणगंगा थाने स्थित एक देशी कलाली को पांच आरोपियों ने अपना निशाना बनाया, वहां वे लूट की घटना को अंजाम देते उसके पहले ही वो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पांच हथियार से लेस थे। पुलिस ने घेराबंदी कर पंाचो को पकड़ थाने लाई अभी पुलिस पांचो से पूछताछ कर रही है कि पहले कौन-सी घटना को अंजाम दिया।
बाणगंगा पुलिस ने बातया कि कल दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी कि नमकिन कलस्टर के पिछे नाले पर बनी पूलिया पर कुछ हथियार बंद युवक बैठे है और उनकी बातों से लग रहा है कि वे किसी लूट की घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे है। सूचना पर थाना प्रभारी ने वरिष्ट अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए एक टीम बनाई और मौके पर भेजा, वहां से पांच आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा सभी के पास हथियार थे। उन्हें थाने लाकर पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि माडर्न देशी कलाली पर उनकी नजर बहुत पहले से थी यहां अच्छा कलेक्शन होता है। लूट की योजना बनाने के पहले दुकान की रैकी की थी। आज रात देशी कलाली के कलेक्शन की की बुलेरो गाड़ी लूटने का प्लान था। इसके लिए उन्होंने लोहे की किल, चाकू और लायलोन की रस्सी साथ रखी थी। पूछताम में उन्होंने अपना नाम राहुल हार्डिया निवासी पंचशिल नगर, शुभम बड़ोदिया निवासी बाणगंगा, मोहित सोलंकी निवासी नंनदबाग कालोनी, सन्नी कुश्वाह निवासी नंनदबाग और संजीत बोरासी निवासी बाणगंगा बताया। पुलिस अभी जांच कररही है कि पांचो पर पूर्व में भी कोई अपराध है या नहीं।