लोगों को झांसा देकर करवाते थे निवेश
एडवाइजरी कंपनी के नाम से धोखाधड़ी में युवक-युवती एसटीएफ की गिरफ्त में
इंदौर। लोगों को दोगुने मुनाफे का झांसा देकर उनसे अपनी कंपनी में लाखों रुपए निवेश कराने और उनके साथ धोखाधड़ी करने वाले युवक और युवती को एसटीएफ की टीम ने गिरफ्त में लिया है। इस मामले में दो अन्य की भी तलाश की जा रही है। आरोपितों के पकड़ में आने के बाद इनके खातों में करीब सवा करोड़ के लेनदेन का पता चला है।
शहर में एडवाइजरी कंपनियों के द्वारा लोगों के साथ निवेश कराने के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आने के चलते पुलिस और एसटीएफ की टीमों ने इन कंपनियों को संचालित करने वालोंके खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसके चलते इन धोखेबाजों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। एसटीएफ एसपी पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि कैपीटल प्रीमीयम रिसोर्स के नाम से संचालित एडवाइजरी कंपनी केखिलाफ शिकायत मिलीथी कि इसकंपनी के कर्ताधर्ताओं ने अनेक लोगों को दोगुने मुनाफे का झांसा देकर उनसे निवेश कराया और बाद में रुपए देने से इनकार कर दिया।
इस शिकायत के बाद कंपनी के कर्ताधर्ताओं की तलाश की रही थी। उन्हें पकडऩे के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जल्दी ही इनके बारे में सूचना मिलने पर एसटीएफ की टीम ने अंकित और कामिनी नामक युवती को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि दोनों से हुई पूछताछ और उनके बंैक खातों की जांच में करीब सवा करोड़ रुपए के लेनदेन के बारे में जानकारी मिली है। इसके साथ ही इनके दो अन्य साथियों की भी तलाश की जा रही है।
लोगों को झांसा देकर करवाते थे निवेश