इंदौर। कंट्रोल रूम पर पूर्व आरक्षक द्वारा आत्मदाह के मामले में अभी तक वह कार नहीं मिली है, जिसके लिए उसने यह कदम उठाया था। एसएसपी के अनुसार पूर्व आरक्षक ने प्रापर्टी से जफर ने अटैच करवाने के नाम पर चार कारें ली थी और ठगी कर दी। इसके खिलाफ पूर्व आरक्षक ने पुलिस को शिकायत की, लेकिन जफर सांठगांठ से जमानत पर बाहर आ गया। वहीं आर्थिक तंगी के चलते आरक्षक ने यह कदम उठा लिया था। उसके इस कदम उठाने के चलते तुकोगंज पुलिस ने फिर कार्रवाई की और जफर से दूसरी दो कारें बरामद तो कर ली, लेकिन वह कार अभी तक नहीं मिल पाई है, जिसके लिए पूर्व आरक्षक ने आत्मदाह किया था।
जिस कार के लिए आत्मदाह किया, वह अब तक नहीं मिली