आमजन लगातार रख रहे मीटर पर निगाह 100 यूनिट पर
इंदौर। गरीब उपभोक्ताओं को कम बिजली जलाने का फायदा मिले इसके लिए बनाई गई इंदिरा गृह ज्योति योजना अब व्यापक रुप से असर दिखाने लगी है। इसका ताजा असर इस माह के बिजली बिलों पर देखा जा सकता है। जहां आमजनों के बिजली बिलों में ६०० रुपये तक का फायदा मिलता नजर आ रहा है।
इंदिरा गृह ज्योति योजना लागू होने के पहले माह ही लाभ लेने वालों का आंकड़ा करीब 30 लाख से ऊपर आ रहा है। इनके घर की बिजली खपत 150 यूनिट के भीतर हुई है। इसलिए 100 से 600 रुपए तक की सीधी बचत उपभोक्ताओं को हो रही है। कंपनी प्रबंधन का दावा है कि बिल जारी होने के साथ ही उपभोक्ता बिल देखकर इस कदर उत्साहित हो रहे हैं कि ज्यादातर तो मौके पर ही बिल जमा कर रहे हैं। अभी बिजली बिल जारी होने का सिलसिला जारी है। इसलिए कंपनी के पास पूरी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि कंपनी के कुल 45 लाख घरेलू उपभोक्ता में 36 लाख उपभोक्ता इंदिरा गृह ज्योति योजना के दायरे में शामिल होंगे। इनकी खपत 150 यूनिट के भीतर आएगी।
100 यूनिट तक मासिक खपत होने पर उपभोक्ता को प्रति यूनिट एक रुपए के हिसाब से बिल जारी किया जा रहा है। इससे ज्यादा होने वाली प्रति यूनिट सामान्य दर से वसूली जाएगी। 150 यूनिट तक बिजली खपत वाले उपभोक्ता को इस योजना में शामिल किया गया है। इससे ज्यादा खपत जिस महीने गई तो उस माह योजना का लाभ उक्त उपभोक्ता को नहीं दिया जाएगा।
गौरतलब है कि पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने पिछले एक छह माह में शहर में हजारों उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाये हैं। शुरुआती दौर में इन मीटर के लगने के बाद उपभोक्ताओं के यहां दोगुने से अधिक बिल की शिकायतें आती रही है। शिकायतों के निवारण के मामले में कंपनी पिछड़ी हुई नजर आती है। लेकिन गरीब उपभोक्ताओं को कम बिजली जलाने का फायदा भी मिलने लगा है।
फायदा
बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट के भीतर खपत करने पर 60-80 रुपए तक के बिजली बिल जारी हुए हैं। बिल की रकम देखकर उपभोक्ता खुद हैरान हैं। मीटर रीडिंग करने वाले कर्मचारियों से कई उपभोक्ता बार-बार बिल को चेक करवाते रहे। उन्हें लगा कि कहीं कोई गड़बड़ी तो नहीं हुई। हालांकि मीटर रीडरों ने ऐसे उपभोक्ताओं को बताया कि उनका वास्तविक बिल कहीं ज्यादा है। सरकार की नई योजना के कारण उन्हें छूट मिली हुई है। शेष राशि सरकार की ओर से जमा करवाई जा रही है।
बिजली बचत की कोशिश
इंदिरा गृह ज्योति योजना में शामिल होने के लिए उपभोक्ता भी अब बिजली बचत पर जोर दे रहे हैं। बिजली विभाग में कई उपभोक्ता खपत के गणित को समझने पहुंच रहे हैं। ताकि 100 और 150 यूनिट के मासिक खपत को मेंटेन कर सके।इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 30 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ता के आने की उम्मीद है। अभी बिलिंग जारी है इसलिए आंकड़ा अंतिम नहीं हो सके हैं। इस योजना से काफी संख्या में उपभोक्ता लाभांवित हो रहे हैं।