इंदौर के शातिर जेबकतरों ने किया राजस्थान पुलिस की नाक में दम अजमेर में हुई वारदात में पकड़ाए बदमाशों के साथियों की तलाश में पुलिस ने दी आमद
इंदौर के शातिर जेबकतरों ने किया राजस्थान पुलिस की नाक में दम

अजमेर में हुई वारदात में पकड़ाए बदमाशों के साथियों की तलाश में पुलिस ने दी आमद

इंदौर। शहर के बदमाशों ने राजस्थान पुलिस की नाक में दम कर दिया है। गत दिनों अजमेर में दो पॉकेटमारों को पुलिस ने पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपने इंदौर साथियों के नाम बताए। इस जानकारी के बाद रविवार की रात शहर में आमद दी और बदमाशों की तलाश शुरू की। इसके पहले भी अजमेर सहित राजस्थान के अन्य शहरों में इंदौर के बदमाश वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक अजमेर दरगाह पर अक्सर पॉकेटमार और चेन लूटेरे सक्रीय रहते हैं। वहां पर इस तरह की वारदातें ज्यादा होती है। यहां पर पुलिस की तैनाती रहती है, लेकिन फिर भी वारदात नहीं रूकी इसकों लेकर पुलिस ने वहां उनके मुखबिरतंत्र को सक्रिय करते हुए बीते गुरूवार को एक गिरोह के दो सदस्यों को रंगे हाथ पकड़ा। दोनों ही राजस्थान से है दोनों के पास से दो चेन और कुछ नगदी बरामद की है। पुलिस ने  दोनों से पूछताछ की तो पता चला की दोनों के साथ तीन अन्य साथी भी है। पांचों मिलकर वारदात को अंजाम देते है, जिसमें से दो इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र से है। उन्हीं की तलाश में पुलिस यहां आई थी। यह पहला मामला नहीं है इसके पहले भी अजमेर पुलिस इंदौर के जेबकतरों और चोरी के मामलों में आरोपियों को पंढरीनाथ थाना क्षेत्र से लेकर गई थी।

संदीप अग्रवाल हत्याकांड का आरोपी भी राजस्थान में ही पकड़ाया था

शहर के बहुचर्चित संदीप अग्रवाल उर्फ तेल की 16 जनवरी को की गई हत्या के मामले में भी शूटर प्रदीप उर्फ बना को जहां इंदौर पुलिस तलाश कर रही थी, वहीं वह राजस्थान में फरारी काट रहा था। इस दौरान भी उसने घटनाओं को अंजाम दिया। उसने भी राजस्थान पुलिस की नाक में दम कर दिया था। आखिरकार वहां की पुलिस ने उसे गिरफ्त में ले ही लिया, लेकिन इसके लिए भी खासी मशक्कत करना पड़ी थी।