गुटखा लेने  पहुंचा और गाड़ी हो गई गायब  अटैच करने का झांसा देकर बोलेरो ले भागा

गुटखा लेने  पहुंचा और गाड़ी हो गई गायब 
अटैच करने का झांसा देकर बोलेरो ले भागा
इंदौर। कंपनियों और सरकारी कार्यालयों या होटलों  में गाडिय़ां अटैच करने का झांसा देकर ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कल भी इसी तरह के एक मामले में लसूडिय़ा पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोपी ने युवक को एक अस्पताल में गाड़ी अटैच करवाने की बात कही और एक स्थान पर गाड़ी रोककर जब युवक गुटखा लेने गया तो आरोपी बोलेरो वाहन लेकर भाग निकला। 
लसूडिय़ा पुलिस ने बताया कि हाट पिपल्या निवासी रितुराज सिंह से जितेन्द्र निवासी उज्जैन ने चरक भवन अस्पताल में गाड़ी अटैच करवाने की बात कही थी। दोनों गाड़ी में बैठकर बॉम्बे हॉस्पिटल चौराहे पहुंचे। यहां जितेन्द्र ने रितुराज को गुटखा लाने को कहा। रितुराज गुटखा लेने गया तो जितेन्द्र गाड़ी लेकर फरार हो गया। रितुराज ने जितेन्द्र को कॉल किया तो उसने धमकी दी। पुलिस ने आरोपी पर अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।