दुकान के बाहर सोया था, अज्ञात वाहन ने कुचल दिया
इंदौर। एक व्यक्ति अपनी दुकान के बाहर रात के समय सोया हुआ था। इस दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उसका सिर बुरी तरह कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह परिजनों ने उसकी लाश देखी तो घटना का पता चला।
हादसा गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुआ। पुलिस ने बताया कि गोम्मटगिरी केसमीप पटेल नगर में रहने वाले रमेश पिता राधाकिशन योगी ने सूचना दी कि उसका भाई प्रहलाद पंचर की दुकान चलाता है। रात में वह दुकान के बाहर ही सो गया था। सुबह लोगों ने उसकी सिर कुचली लाश देखी तो हमें सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में जांच की तो पता चला कि उसे किसी अज्ञात वाहन ने अपनी चपेट में लेते हुए बुरी तरह कुचल दिया है, जिससे उसकी मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मामले में मर्ग कायम कर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि किस अज्ञात वाहन ने प्रहलाद की जान ली है।
दुकान के बाहर सोया था, अज्ञात वाहन ने कुचल दिया