इंदौर। गुजरात जाने के लिये एक युवक अपने दोस्त की कार मांगकर ले गया और हड़प कर गया। संयोगितागंज पुलिस ने बताया कि कृष्णा जाधौन की शिकायत पर विपुल बामन पर केस दर्ज किया गया। विपुल और कृष्णा मिलकर कमोडिटी का व्यापार करते हैं। गत दिनों विपुल गुजरात जाने के लिये कृष्णा की स्कोडा कार मांगकर ले गया। इसके बाद वह गुजरात से लौट आया लेकिन कृष्णा की कार देने में टालमटोली करता रहा। परेशान कृष्णा ने थाने पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी पर अमानत में खयानत का केस दर्ज किया है। एक अन्य मामला राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र का है। यहां निहालपुर मुंडी निवासी लक्ष्मीनारायण की कार के चालक नीरज ने कार संस्था में अटैच करने बात कहते हुए कार हड़प कर ली। जब काफी दिनों तक नीरज ने कार नहीं लौटाई तो लक्ष्मीनारायण ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने नीरज पर मामला दर्ज किया है।
दो कारों की की अफरा-तफरी