दो घटनाओं में दो युवकों की मौत

दो घटनाओं में दो युवकों की मौत
इंदौर। ढाबली की भट्टा कॉलोनी में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में युवक ईंट खदान के भरे पानी में नहाने गया था, जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में माताजी मंदिर के पास एक युवक की विद्युत पोल पर करंट लगने से वहीं चिपककर मौत हो गई। लसुडिय़ा थाना पुलिस ने दोनों शव पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए।
जानकारी के अनुसार मृतकों के नाम हैं- विजय (20) पिता गोकुल राठौर निवासी भट्टा कॉलोनी और दीपक (25) पिता विष्णु निवासी उदय नगर जिला देवास। दीपक के साले पीरू ने बताया कि दीपक सात साल से बिजली ठेकेदारों के पास कार्य कर रहा है। हम देवास जिले के घाट नीचे गांव उदय नगर के रहने वाले हैं। वर्तमान मे रविदास नगर में रहते हैं। रहवासियों के मुताबिक दीपक विद्युत पोल पर चढ़कर कनेक्शन पॉइंट में एक कॉलोनी के तार जोड़ रहा था, तभी करंट लगने से वहीं चिपक गया। रहवासियों ने बड़ी मुश्किल से शव उतारा।
वहीं ईंटों की खदान में भरे पानी में दोपहर करीब ढाई बजे आधा दर्जन से अधिक युवक विजय के साथ नहाने गए थे। खदान में करीब 15 फीट गहरा पानी भरा है। इस खदान में 15 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर लोग नहाते थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ऊपर से कूदने के दौरान पानी में पड़ी ईंटों से चोट लगने से विजय ऊपर ही नहीं आया। उसके साथ नहा रहे दोस्तों ने ही शव बाहर निकाला। विजय का एक छोटा भाई है। दोनों भाई ड्राइवर हैं और पिता गोकुल हम्माली करते हैं