बाजारों में पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण 

बाजारों में पुलिस अधिकारियों ने किया निरीक्षण
डॉग स्क्वॉड ने राजवाड़ा इलाके में की चेकिंग 
इंदौर। दीपावली पर्व के चलतेपुलिस ने भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए हैं। पूर्व में पटाखों के अवैध संग्रहण को लेकर हुए हादसों को देखते हुए इस पर बार पुलिस ने घोषणा की है कि अवैध पटाखा संग्रहण और विक्रय की सूचना देने पर 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। साथ ही पटाखों का संग्रहण करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं आज सुबह डॉग स्क्वॉड कीटीम ने राजवाड़ा इलाके में विशेष चेकिंग की। इस दौरान लोगों के सामान की भी जांच की गई। 
सुरक्षा - व्यवस्था के चलते एसपी मोहम्मद यूसुफ कुरैशी तथा एएसपी अनिल पाटीदार, सीएसपी बीपीएस परिहार के साथ एमजी रोड, कोतवाली टीआई द्वारा रानीपुरा, रिवर साइड रोड एवं भीड़भाड़ वाले इलाकों का पैदल भ्रमण किया गया। इस दौरान अवैध पटाखों का भण्डारण करने वालों की तलाश भी की गई। एसपी ने घोषणा की है कि इस इलाके में अवैध पटाखा संग्रहण तथा विक्रय की सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। 
बाजारों में विशेष निगाह 
आज धनतेरस से दीप पर्व की शुरूआत हो गई है और इसके चलते बाजारों में उमडऩे वाली भी को देखते हुए भी पुलिस ने खास तैयारी की है। भीड़ के दौरान पर्स, मोबाइल, चेन, आदि चोरी की वारदातों को अंजाम देने वालों कीधरपकड़ के लिए सादी वर्दी में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साथ ही प्रमुख चौराहों पर भी बल तैनात है। वहीं रात के समय पुलिस चेकिंग अभियान भी चलाएगी। इसके अलावा बम और डॉग स्क्वॉड भी बाजारों में जांच करेगा। एसएसपी रूचिवर्धन मिश्र ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया हैं कि वे पांच दिनी पर्व के दौरान अपने क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतें। 
फायर ब्रिगेड ने भी की तैयारी 
दीपावली पर आतिशबाजी अपना अलग ही महत्व है। शहर में दशहरा मैदान, रीजनल पार्क, रामबाग रोड, एमओजी लाइन सहित अन्य अनेक स्थानों पर पटाखों की दुकानें लगी है। इन स्थानों पर आग लगने की घटना के दौरान आग पर तत्काल काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड ने भी अपनी तैयारी कर ली है। इसके चलते सभी स्थानों पर  दमकल की गाडिय़ों के साथ टीमों को तैनात किया गया है। वहीं आज से क्लाथ मार्केट और उसके आसपास केइलाकों में भी फायर फाइटर वाहनों के साथ दमकलकर्मी तैनात रहेंगे।