व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी में तीन पकड़ाए 
पौने आठ लाख के बर्तन बरामद
इंदौर। सराफा पुलिस ने बर्तन व्यापारियों के साथ लाखों की धोखाधड़ी कर फरार हुए तीन आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। इनके पास से पौने आठ लाख रुपए के बर्तन भी बरामद किए गए हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
सराफा पुलिस ने बताया कि बर्तन बाजार में सना मेटल्स के कलीम खान ने बर्तन बाजार के ही विभिन्न 5 व्यवसायियों से 17 से 19 सितंबर के बीच नए बर्तन व्यापार के नाम पर खरीद कर गाड़ी में लोड किए और उन्हें वहां से रवाना कर दिया। ये बर्तन करीब 7लाख 67 हजार के थे। कलीम ने ये पेमेंट कुछ देर में करने का कहा और वहां से झांसा देकर गायब हो गया। उसने दुकान बंद करने के बाद मोबाइल भी आफ कर लिया। अन्य बर्तन व्यापारियों ने कलीम से संपर्क करने के कई प्रयास किए लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। व्यापारियो को धोखाधड़ी का एहसास होने पर सराफा पुलिस को शिकायत की गई। जांच के बाद पुलिस ने अमानत में खयानत का केस दर्ज कर आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन कर जांच शुरु कर दी। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी कलीम खान ने धोखाधड़ी कर जो बर्तन बुरहानपुर पहुंचाए थे उन्हें उसके लोग अकील व अजीज बेचने की फिराक में इंदौर में घूम रहे हैं । पुलिस ने घेराबंदी कर तत्काल दोनों आरोपी अकील पिता खलील साहब,बुरहानपुर व अब्दुल अजीज पिता रहमान साहब, बुरहानपुर को गिर तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर आरोपी कलीम खान द्वारा व्यापारियों से धोखाधड़ी कर भेजे गए बर्तनों को अपने पास रखना व उन्हें वापस बेचने की फिराक में आना स्वीकार किया । आरोपियों को गिर तार कर उनके कब्जे से 7 लाख 76 हजार के बर्तन जब्त कर लिए गए हैं। मामले में शामिल अन्य आरोपी आसिफ पिता मकसूद अंसारी ,बलाई मोहल्ला इंदौर को भी गिर तार किया गया। मास्टर माइंड मु य आरोपी कलीम पिता सलीम खान,प्रकाश का बगीचा की तलाश की जा रही है।