खोलती चाय से झुलसी किशोरी, मौत
सीढिय़ा उतरते समय हुआ हादसा
इंदौर। गर्म खोलती चाय की तपेली लेकर एक किशोरी सीढिय़ों से उतर रही थी। इसी दौरान उसका बेलेंस बिगड़ा और पैर फिसलने के कारण गिर गई, जिससे गर्म चा भी उसके उपर गिरी और वह झुलस गई। उपचार के लिए उसे अस्पताल लेजाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
घटना आजाद नगर थानांर्गत शिव नगर इलाके में हुई। यहां रहने वाली वैष्णवी पिता मुकेश 17 की कल शाम घर मे ही जल जाने से मौत हो गई। परिजन के अनुसार घटना के समय किशोरी गर्म उबलती चाय से भरी तबेली पकड़कर सीढिय़ां उतर रही थी, तभी पैर फिसलने से वो गिर पड़ी तब खौलती चाय खुद किशोरी के शरीर पर गिर गई, जिससे वो बुरी तरह झुलस गई, घटना के बाद उसे तत्काल एमवायएच ले जाया गया लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर आज़ाद नंगर पुलिस जांच कर रही है
खोलती चाय से झुलसी किशोरी, मौत सीढिय़ा उतरते समय हुआ हादसा