भोपाल। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रेप मामले में पुलिस रिमांड पर चल रही तीन आरोपी महिलाओं को सोमवार को यहां की एक अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया। अब तीनों महिलाओं को इंदौर न्यायालय में पेश किया जाएगा। हनीट्रेप मामले में गिर तार तीनों महिलाए, श्वेता पति विजय, श्वेता पति स्वप्निल तथा बरखा सोनी को मामले की जांच कर रही विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट भरत कुमार व्यास की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें एक दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया गया है। अब तीनों आरोपी महिलाओं को मंगलवार सुबह साढे ग्यारह बजे तक इंदौर के न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पूर्व सांसद की सीडी खंगाल रही एसआईटी
हाईप्रोफाइल हनीट्रैप केस में फंसे पूर्व सांसद की अश्लील सीडी को लेकर चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस पूर्व सांसद की एक नहीं, दो नहीं, बल्कि पूरी तीस सीडी बनाई गई थीं। इन सीडी के जरिए ही आरोपी महिला बार-बार उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी। लोकसभा चुनाव से पहले टिकट कटने के डर से पूर्व सांसद ने आरोपी महिला को दुबई टूर पर भेज दिया था। सूत्रों की मानें, तो जांच के दौरान एक ऐसी बात सामने आई है, जिससे जांच एजेंसी भी सकते में है। पता चला है कि एक पूर्व सांसद की सीडी एक बार नहीं, बल्कि कई बार बनाई गई हैं। इन्हीं सीडी के जरिए पूर्व सांसद से सबसे पहले दो करोड़ की रकम मांगी गई। यह सिलसिला यहीं नहीं थमा टोटल तीस अश्लील सीडी बनने की वजह से उनको को बार-बार ब्लैकमेल किया गया। एक बार इन्होंने खुदकुशी तक की कोशिश की थी एक वरिष्ठ नेता के हस्ताक्षेप के बाद माननीय सदमे से उबर तो गए, लेकिन भोपाल की महिला आरोपी ने उनका पीछा नहीं छोड़ा आरोपी महिला ने उन्हें बार-बार ब्लैकमेल भी किया और एनजीओ के लिए कई सरकारी काम भी कराए। भोपाल से गिर तार इस महिला आरोपी से एसआईटी पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि राजनीतिक पार्टी के संगठन के बड़े नेता के जरिए भोपाल की महिला आरोपी से पूर्व सांसद की पहचान हुई थी। उसके बाद आरोपी महिला अपने एनजीओ के काम से पूर्व सांसद से कई बार मिली उसी दौरान पूर्व सांसद महिला के जाल में बुरी तरह फंस गए और उनकी एक के बाद एक कर पूरी तीस अश्लील सीडी बना दी गईं। ब्लैकमेल हुए पूर्व सांसद ने पहली बार पीछा छुड़ाने के लिए आरोपी महिला को पूरे दो करोड़ रुपए दिए हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में टिकट कटने के डर से पूर्व सांसद ने आरोपी महिला को कुछ महीनों के लिए अपने खर्च पर दुबई टूर पर भेज दिया हालांकि, उसके बाद भी उन्हें टिकट नहीं मिला हनीट्रैप में फंसे होने की वजह से पार्टी ने पूर्व सांसद का टिकट काट दिया अब माननीय के पास कोई बड़ा पद नहीं है सीडी सार्वजनिक न हो जाए, उन्?हें इसकी आशंका जरूर है
एसआईटी को मिल रही गुमनाम शिकायतें
हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। वहीं अब इस मामले में एसआईटी के पास कई गुमनाम शिकायतें भी पहुंचने लगी हैं। बताया जा रहा है कि इन शिकायतों में कई ब्यूरोक्रेट्स के नाम भी शामिल हैं। पुलिस मु यालय और सीएम सचिवालय तक यह गुमनाम शिकायतें सबूतों के साथ पहुंच रही हैं। एक ईमेल आईडी भी जारी की थी इस ईमेल आईडी के जरिए भी एसआईटी के पास शिकायतें पहुंचना शुरू हो गई हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही एसआईटी इन शिकायतों पर भी एक्शन लेगी भले ही यह नेता और अफसर खुलकर इस मामले में सामने नहीं आ रहे हो, लेकिन अब एक के बाद एक पुलिस मु यालय के पास गुमनाम शिकायतें पहुंच रही हैं। इन शिकायतों में सबूतों के साथ कुछ ब्यूरोक्रेट्स का पूरा चि_ा दिया गया है। कहा जा रहा है कि अब तक पुलिस मु यालय के पास ऐसी 20 से ज्यादा शिकायतें पहुंची हैं। जिसमें श्वेता विजय जैन, श्वेता स्वप्निल जैन, आरती दयाल और बरखा भटनागर के संबंध राज नेताओं अफसरों और हाई प्रोफाइल लोगों से होने के सबूत भी शामिल हैं। जल्द ही एसआईटी इन शिकायतों के आधार पर भी अपनी जांच आगे बढ़ाएगी इन शिकायतों पर एक्शन लिया गया, तो शायद बहुत जल्द ही कुछ ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं के नामों का खुलासा भी हो सकता है। वहीं हनीट्रैप मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा भी हुआ है। जानकारी के मुताबिक ब्यूटीगैंग की सदस्य श्वेता विजय जैन प्रदेश के कुछ अधिकारियों और राजनेताओं के फोन भी रिकॉर्ड करवाती थी यह काम बेंगलुरु की एक कंपनी करती थी ये कंपनी सॉ टवेयर के जरिए नेताओं और अफसरों के फोन कॉल्स और चैटिंग पर नजर रखने का काम करती थी हालांकि इस बात कि अब तक भी कोई अधिकृत पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस की एक टीम इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।
ReplyForward |